यातायात प्रभारी नें चलाया जागरूकता अभियान " चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ हेटमेट वितरण किया।

यातायात प्रभारी नें चलाया जागरूकता अभियान " चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ हेटमेट वितरण किया।

 

जौनपुर।यातायात व सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुये “चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ हेटमेट वितरण किया गया-

आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला के द्वारा यातायात जागरुकता व सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुये “चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ बिना हेलमेट वाहन चलानें वाले लोगों को जागरुक करते हुये हेटमेट वितरण किया गया। साथ ही साथ अभियान चलाते हुए मदिरापान करके वाहन चलाने, ओवर स्पिड मे वाहन चलाने, ब्लैक फिल्म के प्रयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News