Posts

Showing posts from August, 2022

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नक़ल करते हुवे महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार

Image
  इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते हुए महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार   जौनपुर। रविवार को जिले में वन रक्षक की परीक्षा 36 केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में एक महिला अभ्यार्थी समेत तीन लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़े गए।  एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली व लाइनबाजार अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए महिला सहित तीन छात्रों को पकड़ा गया है, जिसमें टीडी कॉलेज से परीक्षार्थी राजू यादव पुत्र  भान सिंह यादव निवासी शिक्षक लाल उर्फ सादोपुर पोस्ट कोहली सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 2.  प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल निवासी साधु का पूरा रमईपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज 3.  राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कपसा सराय जैना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली!

Image
ब्रेकिंगन्यूज़ : थाना सरपत्तहा क्षेत्र के लोढ़िया गाव मे मोटर बाइक सवार ने युवक को मारी गोली! थाना सरपत्तहा लोढ़िया गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने युवक को निशाना बनाकर गोली चला दी, युवक के पैर में गोली लगते हीं वह गिरकर तड़पने लगा।गोली की आवाज सुनते हीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ हीं घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी प्रज्वल सिंह(30)पुत्र राज बहादुर सिंह अपने दो मित्रों के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे,कि उक्त स्थान पर तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार प्रज्वल सिंह को बुलाकर बातचीत करने लगे और इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर प्रज्वल को लक्ष्य बनाकर गोली चला दी।गोली चलते हीं वहां मौजूद लोगों में दहशत गयी और लोग इधर उधर भागने लगे।घटना के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ हीं घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया,जहां स्थिति गम...