Posts

थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 02 मो0सा0 व एक तमंचा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

Image
थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 02 मो0सा0 व एक तमंचा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 372/24 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर में अभियुक्त सानू सिंह उर्फ भोलू पुत्र विनय सिंह निवासी रुप चन्दपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को थानाध्यक्ष,  राजनारायण चौरसिया मय हमराह कर्मचारी गण उ0नि0 विजयशंकर यादव ,हे0का0 विरेन्द्र यादव,का0 राहुल गुप्ता, का0 कृष्णानन्द यादव व का0 शिवप्रताप चौहान द्वारा क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सानू सिंह उपरोक्त को दिनांक 29.09.24 को इटौरी बाजार से समय 18.30 बजे बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त सानू सिंह उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।    नाम पता अभियुक्त 1. सानू सिंह उर्फ भोलू पुत्र विनय सिंह निवासी रुप चन्दपुर थ

jaunpur_update : पूर्व विधायक नदीम जावेद पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग | Indian 24 Circle News

Image
jaunpur_update : पूर्व विधायक नदीम जावेद पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग।  जनपद जौनपुर के कांग्रेस नेताओं, अधिवक्ताओं एवं सिविल सोसाइटी का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल विजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जौनपुर के नेतृत्व में सोमवार को एसपी अजय पाल शर्मा से मिला और नदीम जावेद, पूर्व विधायक जौनपुर सदर के ऊपर फ़र्ज़ी मुक़दमा वापस लेने की माँग की। साथ ही नदीम जावेद के इस केस में “संलिप्तता नहीं होने के साक्ष्य” प्रस्तुत किए। जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए उसके ऊपर बलात्कार समेत कई संगीन धाराओं में जनपद एवं जनपद के बाहर केस चल रहे हैं। जिस दिन की घटना पर FIR पंजीकृत हुई उस दिन श्री नदीम जावेद दिल्ली में थे। जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय श्री नदीम जावेद एक जिम में Excercise कर रहे थे, वीडियो फ़ुटेज उपलब्ध है। नदीम जावेद के 27 साल के राजनीतिक जीवन में, उनके ऊपर पूरे देश के किसी भी थाने में कभी कोई F.I.R नहीं है और पूरे देश में कहीं भी ज़मीन आदि के विवाद का मुक़दमा भी नहीं है। उनके स्वर्गीय पिता जो मुंबई विश्वविद्यालय में Maths के विभागाध्यक्ष थे बाद में 5 मुख्यमंत्रियों के साथ कैब

थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदी बदमाश शातिर अपराधी गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय बदमाश, गैगेस्टर में वांछित, शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद- डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन, शाहगंज व सरपतहां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक-29/30.09.2024 की रात्रि को अपराध की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से खुटहन पुलिस टीम द्वारा चेकिग की जा रही थी कि तभी एक मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह द्वारा मोटर साइकिल का पीछा करते हुए आसपास के थानों को बताया गया कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से निजमापुर की तरफ बढ रहे है। सूचना पर थाना शाहगंज व थाना सरपतहां पुलिस टीम निजमापुर की तरफ रवाना होकर सघन चेकिंग करने लगी, कुछ समय बाद मोटर साइकिल सव

हत्या के आरोपियो को बरसठी पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश | Indian 24 Circle News

Image
हत्या के आरोपियो को बरसठी पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश। जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह  मय टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर मियांतक तिराहे के पास से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 269/2024 धारा 191(2),191(3),190,115(2),352,127(2),351(3),103(1) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी उक्त अभियोग में जुर्म धारा 324(4)बी0एन0एस0 के वाँछित अभियुक्तगण/अभियुक्तागण वांछित अपराधियों से मय गिरफ्तार शुदा 08 नफर अभियुक्तगण (04 पुरुष व 04 महिला) क्रमशः  1.कैलाश नाथ शुक्ला पुत्र स्व0 हीरामनी शुक्ला 2.प्रमोद शुक्ला पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला 3.सन्दीप शुक्ला पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला 4.खुशी शुक्ला पुत्री मनोज शुक्ला - 5.रिशू शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला 6.कुसुम शुक्ला पत्नी मनोज शुक्ला हुलिया 7.नीतू शुक्ला पत्नी प्रमोद कुमार शुक्ला समस्त साकिनान खरगापुर खोईरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर 8.सरोजा मिश्रा पत्नी स्व0 लालचन्द मिश्रा निवासी

सभी धर्म में सबसे पहले शिक्षा सीखने पर ज़ोर : रागनी सोनकर | Indian 24 Circle News

Image
सभी धर्म में सबसे पहले शिक्षा सीखने पर ज़ोर : रागनी सोनकर  जौनपुर शहर के हिंदी भवन में आज सद्भावना क्लब जौनपुर के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 की परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक मछली शहर बतौर मुख्य अतिथि एवं सुबाष चंद्र यादव अध्यक्ष दीवानी अधिवक्ता संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। सम्मान समारोह की शुरुआत विकास अग्रहरी ने ईश वंदना से किया। मुख्य अतिथि डॉ रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। विशिष्ट अतिथि सुबाष चंद्र यादव ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। अध्यक्षी उद्बोधन देते हुए हफ़ीज़ शाह ने कहा कि इस प्रक

नबी सीरत को गहराई से अध्ययन करने की ज़रूरत: डॉ. सरफ़राज़ खान | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर। अंजुमन मोहम्मदिया के तत्वावधान में ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम सम्पन्न नबी सीरत को गहराई से अध्ययन करने की ज़रूरत: डॉ. सरफ़राज़ खान नगर के मोहल्ला सिपाह का ऐतिहासिक जुलुस ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस ए मदहे सहाबा अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में परंपरागत तरीके से मनाया गया। जुलूस सिपाह चौराहा पर स्थित मक़बरा फ़िरोज़ शाह से मुख्य अतिथि डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद उठकर अपने क़दीमी रास्तों से होते हुए आस्ताना हज़रत अजमल शाह पर पहुंचकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया। जगह-जगह लगे स्टॉल पर फ़न ए सिपहगरी के अखाड़े अपने फ़न का मुज़ाहिरा कर रहे थे तो वहीं अंजुमनें पूरी रात नात व मनकबत के अशआर पढ़कर अपने पुरुस्कार को ग्रहण कर रही थीं। रात के आखीर पहर में जुलूस अपनी मंज़िल पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस पूरे जुलूस में प्रशासन भी चाक व चौबंद रहा।  मुख्य अतिथि डॉ.सरफ़राज़ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम जो हम मनाते हैं चाहिए कि सीरत का गहराई से अध्ययन करें आप सल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी कैसी थी और आज हमारी ज़िंदगी

जौनपुर नगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विद्युत विभाग पर उठ रहे सवाल | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर नगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विद्युत विभाग पर उठ रहे सवाल जौनपुर। हल्की बारिश में भी जौनपुर नगर में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है, जिससे जनता काफी परेशान है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त आदेश दिए हैं, वहीं नगर कोतवाली फीडर के तहत आने वाले इलाकों में दो दिनों से पुरी रात बिजली कटौती हो रही है।  शहरवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर वासियों का कहना हैं कि पहले गर्मियों में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर और पानी का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब हल्की सी बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है।  इस मुद्दे पर जब पॉवर हाउस के कर्मचारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से सुरक्षा कारणों से बिजली कटौती की जाती है। हालांकि, जनता इस तर्क से संतुष्ट नहीं है और इसे विभागीय लापरवाही करार दे रही है। बिजली कटौती के इस संकट ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए ठोस